क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता बनकर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 15, 2021 06:42 PM2021-06-15T18:42:31+5:302021-06-15T18:42:31+5:30

Five arrested for duping people by becoming a credit card service provider | क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता बनकर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता बनकर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 15 जून दिल्ली में कथित तौर पर खुद को क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता बताकर लोगों को आकर्षक उपहार देने के बहाने ठगने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरस्वती विहार के निवासी राहुल राठौड़ (30), बुराड़ी की निवासी मुस्कान (21) और काजल (22), रोहिणी की सोनम और मुकुंदपुर की रहने वाली बबिता (22) के रूप में की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-16 में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा, “पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा जहां कॉल सेंटर का मुखिया राठौड़ और चार महिला सहायक मौजूद थे। जब उससे कॉल सेंटर संचालित करने का प्रमाण पत्र मांगा गया तब वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।”

पूछताछ के दौरान राठौड़ ने खुलासा किया कि उसे अपने साथियों ब्रजेश और दिनेश की सहायता से फोन नंबर और क्रेडिट कार्ड के विवरण मिलते थे जिसके इस्तेमाल से वह लोगों को ठगता था। डीसीपी ने कहा कि राठौड़ फोन नंबरों पर कॉल करता था और पहले लिखा हुआ कुछ पढ़ता था जिससे लोगों को विश्वास ही जाए कि क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता से कॉल आई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोगों को आकर्षक उपहार, गिफ्ट कार्ड, वीआईपी मनी सेविंग कार्ड स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में बताता था। आरोपी झांसे में आए लोगों से इन योजनाओं के लाभ के बदले बैंक खातों में पैसा जमा करने को कहता था।

पुलिस ने कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था और उनके पैसे भी आरोपियों को पहुंच जाते थे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, आरोपियों के बैंक खातों के दस्तावेज बरामद किए गए और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for duping people by becoming a credit card service provider

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे