मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ के दायरे में लाया जाएगा

By भाषा | Published: October 24, 2021 05:55 PM2021-10-24T17:55:30+5:302021-10-24T17:55:30+5:30

Fishermen will also be brought under the purview of Kisan Credit Card | मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ के दायरे में लाया जाएगा

मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ के दायरे में लाया जाएगा

हैदराबाद, 24 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने रविवार को यहां कहा कि सभी मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत लाभ देने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है।

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा, ''हमारी सरकार पहले से ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर रही है और हम मछुआरों को भी यह सुविधा देने के लिए काम कर रहे हैं।''

मुरुगन ने कहा कि सरकार की समुद्री खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की योजना है और देश में मछली पकड़ने के लिए पांच बंदरगाहों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक बनाया जाएगा जो प्रसंस्करण इकाइयों और शीत भंडारण सहित अन्य सुविधाओं से लैस होंगे।

उन्होंने कहा, '' तमिलनाडु में एक समुद्री शैवाल पार्क बनाया जाएगा। यह एक नयी अवधारणा है और हमारी सरकार समुद्री शैवाल की खेती को प्रोत्साहित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fishermen will also be brought under the purview of Kisan Credit Card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे