कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलुरु पहुंची

By भाषा | Published: May 11, 2021 12:30 PM2021-05-11T12:30:24+5:302021-05-11T12:30:24+5:30

First Oxygen Express arrives at Bengaluru for Karnataka | कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलुरु पहुंची

कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलुरु पहुंची

बेंगलुरु, 11 मई तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को बेंगलुरु पहुंच गयी।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक छह क्रायोजेनिक कंटेनर में 120 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को झारखंड से रवाना हुई थी और यह मंगलवार सुबह व्हाइटफील्ड में भारतीय कंटेनर डिपो पहुंची।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगडे़ ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुगम यात्रा के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचाया।’’

अधिकारी ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 4700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है।

कर्नाटक में संक्रमण के लगातार बढ़ते नए मामले आने के कारण ऑक्सीजन की मांग कई गुणा बढ़ गयी है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 मरीजों को राहत मुहैया कराने के लिए टाटानगर से चिकित्सकीय ऑक्सीजन के छह कंटेनर के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बेंगलुरु पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First Oxygen Express arrives at Bengaluru for Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे