श्रीनगर हवाई अड्डे से पहली रात्रि उड़ान रवाना हुई
By भाषा | Updated: March 20, 2021 00:50 IST2021-03-20T00:50:28+5:302021-03-20T00:50:28+5:30

श्रीनगर हवाई अड्डे से पहली रात्रि उड़ान रवाना हुई
श्रीनगर, 19 मार्च श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को पहली रात्रि उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहली रात्रि उड़ान सेवा का परिचालन गोएयर द्वारा किया गया और विमान नई दिल्ली के लिए शाम सात बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ।
प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य, रंजन प्रकाश ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने चालक दल के कर्मियों को बधाई दी।
ठाकुर ने कहा कि श्रीनगर से रात्रि उड़ान सेवा का परिचालन शुरू होने से एक नए दौर की शुरुआत होगी और जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।