कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक कोविड19 की नेसल वैक्सीन पर भी काम कर रही है. नाक से दी जाने वाली भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को अगले दौर के परीक्षणों के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है. इस मामले में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि भारत बायोटेक नेसल वैक्सीन बनाने बनाने पर काम कर रहा है.
भारत बायोटेक के इस नेसल वैक्सीन को नियामक से दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मिल गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस नेसल वैक्सीन को बनाने में बायोटेक्नोलॉजी विभाग और इससे जुड़े पीएसयू बायोटेक्नोलॉजी उद्योग शोध सहायता परिषद सहयोग कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के खतरे बचने के लिए आम टीकों की तुलना में नाक से दिया जाने वाला टीका ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है. फिलहाल, दुनियाभर में कुल छह नेजल वैक्सीन पर शोध जारी है. इनमें से भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन भी शामिल है.
वहीं नेसल वैक्सीन के एक सवाल के जवाब में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ वायरोलॉजी के साथ चर्चा में मीसा वैक्सीन ने दावा करते हुए कहा था कि, टीका लगने के बाद वायरस अटैक करता है तो दवा उसे वहीं निष्क्रिय कर देगी.