देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनवरी तक!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 21, 2019 06:14 AM2019-11-21T06:14:59+5:302019-11-21T06:14:59+5:30

First Chief of Defense Staff of the country till January! | देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनवरी तक!

देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनवरी तक!

Highlightsतीन सप्ताह के भीतर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगी.सरकार को जनवरी तक एकीकृत सैन्य सलाहकार मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता वाली समिति अगले तीन सप्ताह के भीतर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगी. इससे सरकार को जनवरी तक एकीकृत सैन्य सलाहकार मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

सूत्रों के अनुसार समिति ने जमीनी कामकाज पूरा कर लिया है और वह तीन सप्ताह के भीतर अंतिम रूपरेखा पेश करेगी. सेना प्रमुख बिपिन रावत इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो सरकार उन्हें सेवानिवृत्त होने से पहले देश का पहला सीडीएस घोषित कर देगी.

सबसे ऊपर होगा सीडीएस सूत्रों ने कहा कि सीडीएस का पद 'फोर स्टार' जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा. सीडीएस मुख्यत: रक्षा और रणनीतिक मामलों में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेगा. समिति ने दिया था सुझाव 1999 में कारगिल समीक्षा समिति ने इसका सुझाव दिया था.

थलसेना, नौसेना और वायुसेना पहले ही इस नए पद के लिए अपने वरिष्ठतम कमांडरों के नामों की सिफारिश रक्षा मंत्रालय को भेज चुकी है.

Web Title: First Chief of Defense Staff of the country till January!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे