श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:45 IST2021-12-21T22:45:29+5:302021-12-21T22:45:29+5:30

Firing between security forces and terrorists in Srinagar, no casualties | श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

श्रीनगर, 21 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को एक वाहन में सवार आतंकवादियों और एक जांच चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर सुरक्षाबलों की एक टीम ने सौरा इलाके में जांच चौकी के पास एक कार को रुकने के लिए कहा, लेकिन वाहन चालक ने सुरक्षाबलों के संकेत को दरकिनार करते हुए वाहन नहीं रोका और उसमें से आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब दिया।

सुरक्षाबलों के मुताबिक इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing between security forces and terrorists in Srinagar, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे