नोएडा के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर

By भाषा | Published: December 24, 2018 03:04 AM2018-12-24T03:04:50+5:302018-12-24T03:04:50+5:30

आग की वजह से मकान में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आते गए। 

Fire with short circuit in Noida's house, 12 people scorched, the condition of five serious | नोएडा के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर

नोएडा के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 लोग झुलसे, पांच की हालत गंभीर

नोएडा, 23 दिसंबरः नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार रात एक मकान में आग लगने से 12 लोग झुलस गए। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव बहलोलपुर में रहने वाले इंद्रपाल पुत्र शंकर के मकान में 24 से ज्यादा परिवार किराए पर रहते हैं। रविवार रात साढ़े दस बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से भूतल पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई। 

देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग की वजह से मकान में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आते गए। 

उन्होंने बताया कि इस घटना में दर्जनभर लोग झुलस गए हैं, जिन्हें नोएडा के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। 

दमकल अधिकारी ने बताया कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। रास्ता सकरा होने से बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। पुलिस और आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। इस घटना के चलते बहलोलपुर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घायलों के परिजन उनकी कुशल क्षेम के लिए इधर से उधर बदहवास स्थिति में भागते रहे।

Web Title: Fire with short circuit in Noida's house, 12 people scorched, the condition of five serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे