महाराष्ट्र के 323 सरकारी अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरी हुई : टोपे
By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:01 IST2021-03-04T22:01:33+5:302021-03-04T22:01:33+5:30

महाराष्ट्र के 323 सरकारी अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरी हुई : टोपे
मुंबई, चार मार्च महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध 323 अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का काम पूरा हो चुका है। बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को इस बारे में सूचित किया गया।
राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 567 अस्पताल आते हैं।
भाजपा विधायक अतुल भटकलकर द्वारा किए गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि लोक निर्माण विभाग 170 अस्पतालों के लिए अग्नि सुरक्षा के वास्ते अनुमानित योजना तैयार कर रहा है, जिसमें से 74 के लिए योजना तैयार है।
उन्होंने कहा कि जिला योजना समितियों के माध्यम से धन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।
भटकलकर ने लगभग 506 अस्पतालों में अग्निशमन उपकरण नहीं होने की बात कही थी।
इसपर लिखित जवाब में टोपे ने कहा कि 323 अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरी हो चुकी है और दमकल विभाग को सभी अस्पतालों के ऑडिट को पूरा करने के लिए कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।