नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में लगी पर करीब ढाई घंटे बाद काबू

By भाषा | Published: June 18, 2021 06:25 PM2021-06-18T18:25:14+5:302021-06-18T18:25:14+5:30

Fire in Noida Metro Rail Corporation's office but controlled after about two and a half hours | नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में लगी पर करीब ढाई घंटे बाद काबू

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में लगी पर करीब ढाई घंटे बाद काबू

नोएडा, 18 जून उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर में आग लग गयी जिसे आज शाम चार बजे तक बुझा दी गई है। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ बजे लगी आग पर काबू पाने के लिये दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को करीब ढाई घंटे तक मशक्कत करना पड़ा ।

उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगने की घटना हुयी उस वक्त कार्यालय में 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है ।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गयी ।

उन्होंने बताया कि आग की वजह से तेज धुंआ निकल रहा था, जिससे आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पूरे ऑफिस में फॉल सीलिंग हुई थी, जिसकी वजह से आग फॉल सीलिंग के अंदर ही अंदर पूरी बिल्डिंग में फैल रही थी। उन्होंने बताया कि अनुमान के हिसाब से फॉल सिलिंग को तोड़ा गया तथा आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां लगाई गई थी। उन्होंने बताया करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में रखे फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण चीजें जलकर खाक हो गई है।

गौरतलब है कि जिस परिसर में एनएमआरसी का दफ्तर है वहां आग लगी है, वहां कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के ऑफिस है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Noida Metro Rail Corporation's office but controlled after about two and a half hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे