दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:37 IST2021-03-21T16:37:05+5:302021-03-21T16:37:05+5:30

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 21 मार्च दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एम्बियन्स मॉल के फूड कोर्ट में रविवार को आग लग गई।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग मामूली थी और उस पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित रेस्तरां में आग लग गई।
उन्होंने कहा कि एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही मॉल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।