पुणे, 30 मार्च महाराष्ट्र के पुणे के कुमठेकर रोड पर स्थित राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के परिसर में एक कमरे में मंगलवार को आग लग गई और उसमें रखा गया पुराना सामान जलकर खाक हो गया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुणे अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुनील नैकनावरे ने कहा कि मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं जिसके बाद आग बुझाने पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने कहा कि सामान जलकर खाक हो गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।