चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, दो यात्रियों की मौत

By भाषा | Published: March 23, 2019 05:55 AM2019-03-23T05:55:09+5:302019-03-23T05:55:09+5:30

लोकोमोटिव इंजन से आग की लपटें उठती देख वे पश्चिम बंगाल में चतरहाट और निजबाड़ी खंड के बीच ट्रेन से कूद गए थे।

Fire in engine of Chandigarh-Dibrugarh Express train, two passengers die | चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, दो यात्रियों की मौत

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, दो यात्रियों की मौत

गुवाहाटी/ जलपाईगुड़ी, 22 मार्चः चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। लोकोमोटिव इंजन से आग की लपटें उठती देख वे पश्चिम बंगाल में चतरहाट और निजबाड़ी खंड के बीच ट्रेन से कूद गए थे। रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वहां से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन के गार्ड ने एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे वाले इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलती देखीं और चालक को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग की खबर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उनमें से दो ट्रेन से कूद गए जिनकी घायल होने के कारण मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ट्रेन में दूसरा इंजन लगाया गया जिसके बाद वह चतरहाट की ओर रवाना हुई।

सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पिछले इंजन का तेल टैंक गिर गया और पटरी पर घसीटे जाने के बाद आग लग गई। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के बारसोई-न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन के अंतर्गत मुख्य लाइन घटना के कारण जाम हो गई थी। रेलवे अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Web Title: Fire in engine of Chandigarh-Dibrugarh Express train, two passengers die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे