दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर हुए राख

By भाषा | Published: August 28, 2019 06:06 AM2019-08-28T06:06:12+5:302019-08-28T06:06:12+5:30

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शाम सात बजकर 11 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। संदेह है कि एयर कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। सूत्रों के अनुसार सम्मेलन कक्ष में आग लगने के समय 22 से 25 लोग मौजूद थे।

Fire in Delhi Women's Commission office, documents burnt | दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर हुए राख

Demo Pic

Highlightsमध्य दिल्ली में विकास भवन के दूसरे तल स्थित दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय में मंगलवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

मध्य दिल्ली में विकास भवन के दूसरे तल स्थित दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय में मंगलवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

हालांकि दिल्ली महिला आयोग के सूत्रों ने कहा कि आग में कई दस्तावेज और कार्यालय का फर्नीचर जलकर राख हो गया जिससे चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। अधिकारियों ने कहा अग्निशमन विभाग को शाम करीब छह बजे आग के बारे में एक फोन कॉल आयी जिसके बाद आग बुझाने वाली आठ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शाम सात बजकर 11 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। संदेह है कि एयर कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। सूत्रों के अनुसार सम्मेलन कक्ष में आग लगने के समय 22 से 25 लोग मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि घटना के समय दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल एक बैठक से वापस लौटी थीं। मालिवाल ने ट्वीट करके पुलिस और दमकल कर्मियों को त्वरित कार्रवाई के लिये धन्यवाद दिया।

उन्होंने लिखा, "डीसीडब्ल्यू कार्यालय में आग लग गयी। कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन काफ़ी फ़ाइलें जल गयीं। सम्पत्ति का नुक़सान हुआ। डीसीडब्ल्यू टीम ने सूझबूझ दिखाकर लोगों को बचाया एवं अंत तक मौके पर मौजूद रहे! तुरंत मदद के लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट का धन्यवाद। वो आग पर क़ाबू न पाते तो पूरा आयोग जल जाता।" 

Web Title: Fire in Delhi Women's Commission office, documents burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे