नोएडा के एक गांव में लगी आग : दो बच्चों की मौत, 150 झोपड़ियां खाक

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:32 PM2021-04-11T20:32:34+5:302021-04-11T20:32:34+5:30

Fire in a village in Noida: two children killed, 150 slums destroyed | नोएडा के एक गांव में लगी आग : दो बच्चों की मौत, 150 झोपड़ियां खाक

नोएडा के एक गांव में लगी आग : दो बच्चों की मौत, 150 झोपड़ियां खाक

नोएडा/लखनऊ, 11 अप्रैल उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में रविवार को भीषण आग लगने की एक घटना में दो बच्चों की जल कर मौत हो गई तथा 150 झोपड़ियां राख हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आग अपराह्न करीब 1:00 बजे फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर गांव के निकट जेजे क्लस्टर में लगी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरिश्चंद्र ने बताया कि करीब एक दर्जन दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

उन्होंने बताया इस घटना में दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। घटना में करीब 150 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

योगी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं।

नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहर के ईकोटेक- वन थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक कंपनी में रविवार शाम को भयंकर आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

सीएफओ ने बताया कि कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a village in Noida: two children killed, 150 slums destroyed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे