दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में रोबोट की ली गई मदद

By अनिल शर्मा | Published: June 29, 2022 07:53 AM2022-06-29T07:53:33+5:302022-06-29T07:59:34+5:30

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने बताया, दिल्ली फायर सर्विस को 3:04 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

fire broke out in a warehouse in Mangolpuri Delhi 26 fire tenders arrived robot's help was taken | दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में रोबोट की ली गई मदद

दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में रोबोट की ली गई मदद

Highlightsडिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू कर लिया गया हैआग बुझाने में रोबोट का भी इस्तेमाल किया गया जिससे दमकल कर्मियों को काफी मदद मिली 

नई दिल्लीः देश की राजधानी के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। आग बुझाने के अभियान में दमकल की 26 गाड़ियां लगी हुई हैं। वहीं आग बुझाने में रोबोट की भी मदद ली गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

बताया जा रहा है कि मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में खाद्य भंडारण गोदाम में आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।  दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने बताया, दिल्ली फायर सर्विस को 3:04 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

 एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू कर लिया गया है। आग ज्यादा नहीं बढ़ पाई है। हमने रोबोट का भी इस्तेमाल किया जिससे हमें काफी मदद मिली। 

Web Title: fire broke out in a warehouse in Mangolpuri Delhi 26 fire tenders arrived robot's help was taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे