यूपीः गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

By IANS | Published: January 8, 2018 11:08 PM2018-01-08T23:08:29+5:302018-01-08T23:10:38+5:30

रिकॉर्ड रूम में आग लगने और उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्वाहा हो जाने में लोगों को साजिश का अंदेशा हो रहा है

UP: Fire broke out in BRD medical college Gorakhpur | यूपीः गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

यूपीः गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृहजनपद स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय और उससे सटे रिकॉर्ड रूम में सोमवार को आग लग गई। अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रिकॉर्ड रूम में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए सीएफओ डी.के. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है।

सोमवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस और उससे पार स्थित रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने से हरकत में आए कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन दल को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। कर्मचारियों ने बताया कि चार आलमारियों में रखी कई गोपनीय फाइलें जल गई हैं। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बता रहा है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य कार्यालय तथा उससे सटे रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई, जिससे कई दस्तावेज नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दिए जाने के कारण एक दिन में दर्जनों बच्चों की मौत की घटना के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुर्खियों में आया था। ठेकेदार ने बकाया पैसों का भुगतान न किए जाने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी थी। ठेकेदार का पैसा घपलों के कारण बकाया रह गया था। घपलों की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान रिकॉर्ड रूम में आग लगने और उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्वाहा हो जाने में लोगों को साजिश की बू आने लगी है।

 

Web Title: UP: Fire broke out in BRD medical college Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे