मुंबई के ताजमहल होटल के पास चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत और एक झुलसा

By रामदीप मिश्रा | Published: July 21, 2019 02:19 PM2019-07-21T14:19:20+5:302019-07-21T15:29:06+5:30

आग चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग के तीसरे तल पर लगी है। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

fire breaks out on the 3rd floor of Churchill Chamber building on Merryweather Road near Taj Mahal Hotel in Colaba | मुंबई के ताजमहल होटल के पास चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत और एक झुलसा

Photo: ANI

महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई में रविवार (17 जुलाई) को मेरीवेदर रोड पर ताजमहल होटल के नजदीक कोलाबा स्थित चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, आग चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग के तीसरे तल पर लगी है। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

बताया जा रहा है जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक बताया गया है कि एक युवक की मौत हो गई है और एक झुलस गया है। 



आपको बता दें कि मुंबई के दादर (पश्चिम) स्थित पुलिस थाने के कंपाउंड में 12 मई को आग लग गई थी, जिसमें एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई थी। आग सैतान चौकी पुलिस क्वॉटर्स में लगी थी।

इसके अलावा 29 अप्रैल को माटुंगा रोड स्टेशन इलाके में बिग बाजार एक एक आउटलेट पर भयंकर आग लगी थी। हालांकि, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुआ था। पास की इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मी ने आग के बार में सूचित कर दिया था जिसकी वजह से समय पर शॉपिंग सेंटर को खाली करा लिया गया था। 

वहीं, बीते 20 अप्रैल को डोंबिवली स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम में एक केमिकल प्लांट में आग लग गई थी। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी। अधिकारियों बताया था कि आग पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने काबू पाया था।

Web Title: fire breaks out on the 3rd floor of Churchill Chamber building on Merryweather Road near Taj Mahal Hotel in Colaba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे