पुणे में आईआईएसईआर की प्रयोगशाला में लगी आग, एक विद्यार्थी मामूली रूप से झुलसा
By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:21 IST2021-07-16T16:21:08+5:302021-07-16T16:21:08+5:30

पुणे में आईआईएसईआर की प्रयोगशाला में लगी आग, एक विद्यार्थी मामूली रूप से झुलसा
पुणे, 16 जुलाई पुणे के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) की एक प्रयोगशाला में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक छात्र मामूली रूप से झुलस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुणे नगर निगम के अग्निशमन विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपीसे ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर आग लग गई। जल टैंकरों को संस्थान भेजा गया है और आग को बुझाने की कोशिश भी जारी है।
आईआईएसईआर की एक अधिकारी ने बताया कि आग मुख्य भवन के रसायन विभाग की एक प्रयोगशाला में लगी।
उन्होंने बताया, ‘‘ किस कारण आग लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मी इसे पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और इमारत के अंदर कोई फंसा नहीं है। एक विद्यार्थी मामूली रूप से झुलस गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।