दिल्ली में एक फैक्टरी में आग लगी
By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:02 IST2021-08-04T16:02:04+5:302021-08-04T16:02:04+5:30

दिल्ली में एक फैक्टरी में आग लगी
नयी दिल्ली, चार अगस्त पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बुधवार को एक फैक्टरी की छतपर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी की छत पर एयर कंडीशनर में आग लगने की सूचना मिली। वहां रखे कुछ फर्नीचर में भी आग लग गई।
उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिये घटनास्थल पर दमकल की सात से आठ गाड़ियां भेजी गईं। दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।