मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) में 15 मंजिला इमारत में लगी आग
By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:17 IST2021-11-06T22:17:10+5:302021-11-06T22:17:10+5:30

मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) में 15 मंजिला इमारत में लगी आग
मुंबई, छह नवंबर मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली (पश्चिम) में स्थित 15 मंजिला एक इमारत में शनिवार रात को आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मथुरादास रोड पर स्थित ‘हौसा हेरिटेज’ इमारत की 14वीं मंजिल पर रात साढ़े आठ बजे आग लगी।
अधिकारी ने कहा, “पुलिस, दमकल की चार गाड़ियां और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।