कनिका को पता था वो कोरोना वायरस से संक्रमित है, फिर भी लोगों से मिली, पढ़ें FIR में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By गुणातीत ओझा | Published: March 21, 2020 04:57 PM2020-03-21T16:57:19+5:302020-03-21T16:57:19+5:30

सीएमओ द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि कनिका 14 मार्च को लखनऊ आई थी। जांच में वह कोरोना धनात्मक (पाजिटिव) पाईं गई। लेकिन यह भी जान लेना जरूरी है कि कोरोना की जांच के सैंपल लेने के 24 घंटे बाद इसकी रिपोर्ट आती है।

fir registered on singer kanika mention of being found positive at airport | कनिका को पता था वो कोरोना वायरस से संक्रमित है, फिर भी लोगों से मिली, पढ़ें FIR में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कनिका पर आरोप है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शंका के बाद भी वो लोगों से मिली

Highlightsकोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर कनिका कपूर पर लखनऊ पुलिस ने दर्ज की एफआईआरकनिका पर आरोप है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शंका के बाद भी वो लोगों से मिली

लखनऊः सिंगर कनिका कपूर की एक लापरवाही से लखनऊ ही नहीं कई अन्य शहरों के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। कनिका ने लंदन से लौटने के बाद लखनऊ में एक के बाद एक कई पार्टियां की।  शुक्रवार देर रात कनिका कपूर पर लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उनपर हुई FIR में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

सीएमओ द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि कनिका 14 मार्च को लखनऊ आई थी। जांच में वह कोरोना धनात्मक (पाजिटिव) पाईं गई। लेकिन यह भी जान लेना जरूरी है कि कोरोना की जांच के सैंपल लेने के 24 घंटे बाद इसकी रिपोर्ट आती है। लंदन से मुम्बई आने और फिर वहां से 14 मार्च को लखनऊ पहुंची कनिका कपूर की अमौसी एयरपोर्ट पर जांच हुई थी। यहां जांच के बाद टीम ने बुखार देखकर उन्हें घर में ही पृथक रहने के लिए कहा था। सीएमओ ने अपनी तहरीर में लिखा है कि कनिका ने स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं किया। साथ ही कई सामाजिक कार्यों व समारोहों में हिस्सा भी लिया। इस एफआईआर के लिये स्वास्थ्य विभाग ने कनिका पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कनिका ने एयरपोर्ट पर कई गलत जानकारी भी दी। कोरोना की पुष्टि होने बाद भी मानकों को पूरा नहीं किया। अफसरों का कहना है कनिका की पुष्टि होने बाद एंबुलेंस में जाते वक्त मास्क तक नहीं लगाया था। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 

कनिका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में खुद के कोरोना से संक्रमित होने का खुलासा किया। कनिका में संक्रमण की पुष्टि के बाद उनके पूरे परिवार को भी अब सघन निगरानी में रखा गया है।

Web Title: fir registered on singer kanika mention of being found positive at airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे