UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

By रुस्तम राणा | Published: January 16, 2022 07:04 PM2022-01-16T19:04:49+5:302022-01-16T19:04:49+5:30

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ नोएडा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR registered against Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Noida for violating COVID norms | UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

Highlightsकांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का चुनाव प्रचार करने आए थे छत्तीसगढ़ के सीएमनोएडा के सेक्टर 113 थाना में FIR दर्ज कराई गई है

नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा कोविड नियमों का भी उल्लंघन भी धडल्ले से किया जा रहा है। नोएडा में पार्टी का प्रचार करने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उनपर कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ नोएडा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

भूपेश बघेल नोएडा क्षेत्र के गांवों में कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का चुनाव प्रचार करने आए थे। जहां नोएडा के सेक्टर 113 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीएम के खिलाफ एफआईआर नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी ने दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को गौतम बुद्ध नगर के बरोला, सिलारपुर, सोरखा, बेहलोलपुर और जलपुरा में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

बता दें कि चुनाव आयोग ने कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा चुनाव में रैली-जुलूस और जनसभा पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देश के मुताबिक एक दल में केवल पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकती है। प्रशासन ने अपनी FIR में बताया है कि भूपेश बघेल के साथ प्रचार में 5 से अधिक लोग शामिल थे।

यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं। 10 फरवी को पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर मतदान होना है और नोएडा विधानसभा भी इसी चरण में आता है। राज्य में 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है। जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। 

Web Title: FIR registered against Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Noida for violating COVID norms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे