ट्रैक्टर परेड में शामिल लापता किसान के संबंध में प्राथमिकी दर्ज है : पुलिस

By भाषा | Updated: February 9, 2021 21:46 IST2021-02-09T21:46:55+5:302021-02-09T21:46:55+5:30

FIR lodged for missing farmer involved in tractor parade: Police | ट्रैक्टर परेड में शामिल लापता किसान के संबंध में प्राथमिकी दर्ज है : पुलिस

ट्रैक्टर परेड में शामिल लापता किसान के संबंध में प्राथमिकी दर्ज है : पुलिस

नयी दिल्ली, नौ फरवरी पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ट्रैक्टर परेड के बाद से लापता हरियाणा के किसान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी लेकिन उसमें कई जगह तोड़फोड़ और हिंसक घटनाएं भी हुई थीं।

दिल्ली पुलिस ने लापता किसान के भाई की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति ए. के. भम्भानी की पीठ को उक्त जानकारी दी।

अदालत ने पुलिस की ओर से पेश हुए दिल्ली सरकार के स्थाई वकील (आपराधिक मामलों के) राहुल मेहरा और वकील चैतन्य गोसाई से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख 17 फरवरी को स्थिति रिपोर्ट पेश करें।

याचिका दायर करने वाले बलजीत की ओर से पेश वकीलों नागिन्दर बेनीपाल और अदिति पुंढीर ने दावा किया कि उनके मुव्वकिल का भाई बजिन्दर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में शामिल हुआ था और उसके बाद से लापता है।

अर्जी में दावा किया गया है कि संबंधित पुलिस से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई औपचारिक शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

वकील बेनीपाल ने बताया कि मामले की मंगलवार को हुई सुनवाई में पीठ ने झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह अर्जी देने वाले के भाई का पता लगाने में दिल्ली पुलिस की हर संभव मदद करें।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने बजिन्दर का पता लगाने के लिए तीन टीमें बनायी हैं और 15 लोगों से पूछताछ की है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने 26 जनवरी को हुई घटना के संबंध में ऐसे किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged for missing farmer involved in tractor parade: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे