महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री महाजन के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:00 IST2020-12-20T00:00:13+5:302020-12-20T00:00:13+5:30

FIR lodged against former Maharashtra minister Mahajan for assault and threats | महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री महाजन के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री महाजन के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुंबई, 19 दिसंबर जलगांव के एक शैक्षणिक संस्थान के निदेशक पर कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन और कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जनवरी 2018 में पुणे में हुई थी। तब भाजपा नेता महाजन मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनपर वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति को धमकाने का आरोप है।

पूर्व मंत्री ने आरोपों से इनकार किया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जलगांव जिला मराठा विद्या प्रसारक सहकारी समाज के निदेशक विजय भास्कर राव पाटिल ने इस महीने की शुरुआत में जिले के निंभोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पाटिल ने पुलिस को बताया कि 2018 में वह और उनके सहयोगी अपने बड़े भाई व संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र पाटिल के निर्देश पर अपने पूर्व सचिव तानाजी भोइते से संस्थान के पुराने रिकॉर्ड एकत्र करने के लिए पुणे गए थे। जब वे पुणे में थे तो एक आरोपी नीलेश भोइत ने पाटिल से संस्थान को उन्हें कथित तौर पर सौंपने के लिए कहा था क्योंकि महाजन यह चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against former Maharashtra minister Mahajan for assault and threats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे