महाराष्ट्र में बाल सुधार गृह में बच्चों को पीटने पर कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Published: January 27, 2021 01:41 PM2021-01-27T13:41:48+5:302021-01-27T13:41:48+5:30

FIR lodged against employee for beating children in child improvement home in Maharashtra | महाराष्ट्र में बाल सुधार गृह में बच्चों को पीटने पर कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र में बाल सुधार गृह में बच्चों को पीटने पर कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ठाणे, 27 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर तीन नाबालिग बच्चों को पीटने के आरोप में बाल सुधार गृह के 56 वर्षीय एक कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर नौ और ग्यारह वर्ष के तीन बच्चों को 17 जनवरी को स्टील की स्केल से पीटा क्योंकि वह सुधार गृह के हॉल में खेल रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि सुधार गृह के चिकित्सा अधिकारी को बाद में पता चला कि बच्चों को पीटा गया है। इसके बाद पीड़ितों का उपचार किया गया और उल्हासनगर स्थित एक अस्पताल में भेज दिया गया।

सुधार गृह के अधीक्षक ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध विट्ठलवाड़ी पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against employee for beating children in child improvement home in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे