लाइव न्यूज़ :

पीएम की 'हत्या' करने की अपील करनेवाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर FIR, शिवराज सिंह ने कहा- ऐसी चीजो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 14:22 IST

सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है।

Open in App
ठळक मुद्देपटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई कस्बे का है।वीडियो में उन्हें कहते सुना गया- संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो।

भोपालः मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों के भविष्य को बचाने’’ की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘हत्या करने’’ के लिए तत्पर रहने को कहा है। राज्य सरकार ने यह टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा,  ऐसी चीजो को सहन नहीं किया जाएगा FIR की जा रही है और कानून अपना काम करेगा।

संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो

सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या का मतलब है, हराने का काम करो।’’

भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही हैः शिवराज

पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई कस्बे का है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटेरिया की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जनता के दिल में बसते हैं। सम्पूर्ण देश में श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र हैं। कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए उनकी हत्या की बात कर रहे हैं।’’

पटेरिया के खिलाफ पन्ना के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं

उन्होंने लिखा, ‘‘यह विद्वेष की पराकाष्ठा व घृणा की अति है। कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो रहे हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और कानून अपना काम करेगा।’’ वहीं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

इससे पहले भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘(मध्यप्रदेश के) पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल में मध्यप्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।’’ इसी बीच, पटेरिया ने एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 

टॅग्स :Madhya Pradeshकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत