आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पर केस दर्ज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलायन कर रहे लोगों को पिटवाने का लगाया था आरोप

By रजनीश | Published: March 29, 2020 12:28 PM2020-03-29T12:28:57+5:302020-03-29T12:29:05+5:30

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा पुलिस को तहरीर दी थी। प्रशांत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, 'राघव चड्ढा के ट्वीट से प्रदेश में ऐसे समय कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।'

FIR against AAP MLA Raghav Chadha for objectionable comments against UP CM Yogi Adityanath | आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पर केस दर्ज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलायन कर रहे लोगों को पिटवाने का लगाया था आरोप

फाइल फोटो

Highlightsआप विधायक राघव चड्ढा ने शनिवार को ट्वीट आरोप लगाया था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली से पलायन करके यूपी जा रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवा रहे हैं।प्रशांत की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने राघव चड्ढा के खिलाफ आईपीसी 500, 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा पर केस दर्ज किया गया है। राघव पर केस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करने दर्ज किया गया है। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। 

आप विधायक राघव चड्ढा ने शनिवार को ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली से पलायन करके यूपी जा रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'योगी जी बोल रहे हैं कि तुम लोग (मजदूर) दिल्ली क्यों गए थे? अब तुम लोगों को कभी दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।' 

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा पुलिस को तहरीर दी थी। प्रशांत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, 'राघव चड्ढा के ट्वीट से प्रदेश में ऐसे समय कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।' 

प्रशांत की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने राघव चड्ढा के खिलाफ आईपीसी 500, 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि राघव चड्ढा ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। 

Web Title: FIR against AAP MLA Raghav Chadha for objectionable comments against UP CM Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे