पंजाब में फाइनेंसर ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:37 IST2021-02-02T22:37:02+5:302021-02-02T22:37:02+5:30

Financier shot dead in Punjab after killing wife and son | पंजाब में फाइनेंसर ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली

पंजाब में फाइनेंसर ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली

अमृतसर, दो फरवरी पंजाब के अमृतसर में एक फाइनेंसर ने कथित तौर पर अपने पांच साल के बेटे और पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विक्रमजीत सिंह मान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था जिसके कारण वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद में था।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा कि मान ने अपनी पत्नी यदकिरण कौर और बेटे वरसिरत सिंह को उस बंदूक से गोली मार दी जो उसने अपने एक दोस्त से एक दिन पहले ली थी।

उन्होंने कहा कि बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद मान ने खुद को भी गोली मार ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financier shot dead in Punjab after killing wife and son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे