नयी दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतारमण (63) को अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री को दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें क्या परेशानी है। हालांकि एएनआई ने बताया कि वित्त मंत्री एम्स में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुई हैं।
बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ट्वीट कि भारत की यशस्वी वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना करता हूँ ।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है...