छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी संग कई और सुविधाओं की सौगात, जानिए बजट 2023 में शिक्षा क्षेत्र में क्या है खास?

By अंजली चौहान | Published: February 1, 2023 12:37 PM2023-02-01T12:37:52+5:302023-02-01T12:37:52+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट प्रस्तुत करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की है। छात्रों के बेहतर शिक्षा के लिए वित्त मंत्री ने डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर आदिवासी छात्रों के लिए योजना को संसद में रखा है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman gave a gift to the students know what is special in this budget in the field of education | छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी संग कई और सुविधाओं की सौगात, जानिए बजट 2023 में शिक्षा क्षेत्र में क्या है खास?

छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी संग कई और सुविधाओं की सौगात, जानिए बजट 2023 में शिक्षा क्षेत्र में क्या है खास?

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश कर रही हैं।बजट 2023 में वित्त मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना को प्रस्तुत किया। बेहतर शिक्षा के लिए डिजिटल लाइब्रेरी को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023 को पेश करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई सौगात दी है। भारत के युवाओं के लिए करियर और शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्मला सीतारमण ने संसद में घोषणा की। उन्होंने बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित करने के लिए सरकार की योजना को बताया। डिजिटल लाइब्रेरी के तहत शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता के लिए सभी छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी की सैगात दी जाएगी।

डिजिटल लाइब्रेरी की योजना को अमल में लाने के लिए सभी राज्यों की पंचायत और वार्डों में भौतिक पुस्तकालय को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत राज्यों को सभी जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी तक सभी छात्रों की पहुंच हो इसके लिए बुनियादी ढांचा प्रदान किया जाएगा।

आदिवासी छात्रों के लिए खास योजना 

बुधवार को संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के हर वर्ग की भागीदारी बढ़े इसके लिए आम बजट 2023 में इसपर विशेष जोर दिया है। आदीवासी छात्रों के लिए वित्त मंत्री ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के तहत छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए रोड मैप तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में अगले तीन सालों के भीतर केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के बेहतर शिक्षा और देखरेख के लिए कुल 740 विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा। 

Web Title: Finance Minister Nirmala Sitharaman gave a gift to the students know what is special in this budget in the field of education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे