फिल्मकार श्रीकुमार मेनन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:02 PM2021-05-07T17:02:07+5:302021-05-07T17:02:07+5:30

Filmmaker Srikumar Menon arrested in fraud case | फिल्मकार श्रीकुमार मेनन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

फिल्मकार श्रीकुमार मेनन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

अलप्पुझा (केरल), सात मई मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक और विज्ञापन फिल्मकार वी ए श्रीकुमार मेनन को एक कारोबारी संगठन से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि ‘ओड़ियां’ के निर्देशक को बृहस्पतिवार रात उत्तरी पलक्कड़ जिला में उनके घर से हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया।

एक फिल्म के निर्माण के नाम पर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए संगठन ने मेनन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में अग्रिम जमानत के लिए मेनन की याचिका जिला अदालत द्वारा खारिज किये जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गयी।

अलप्पुझा के पुलिस उपाधीक्षक डी के पृथ्वीराज ने ‘पीटीआई’ को बताया कि फिल्मकार पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से धन लेना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्रीकुमार मेनन को मशहूर आभूषणों समेत कई लोकप्रिय ब्रांड के विज्ञापन बनाने के लिए जाना जाता है। उन्हें 2019 में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री मंजू वारियर का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बाद में दो मुचलकों पर उन्हें जमानत दे दी गयी।

मेनन ने मोहन लाल और मंजू वारियर की फिल्म ‘ओड़ियां’ के निर्देशन से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Filmmaker Srikumar Menon arrested in fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे