फिल्म महोत्सव: मार्टिन स्कॉर्सेसी, इस्तवान स्जाबो को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान
By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:12 IST2021-11-20T22:12:53+5:302021-11-20T22:12:53+5:30

फिल्म महोत्सव: मार्टिन स्कॉर्सेसी, इस्तवान स्जाबो को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान
पणजी, 20 नवंबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शनिवार को विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं मार्टिन स्कॉर्सेसी और इस्तवान स्जाबो को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महोत्सव के 52वें संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों फिल्म निर्माताओं को यह सम्मान प्रदान किया गया। हालांकि वे व्यक्तिगत रूप से समारोह में उपस्थित नहीं थे। स्कॉर्सेसी और स्जाबो ने अपने वीडियो संदेश भेजे, जिनका दर्शकों के लिये प्रसारण किया गया।
अपने संदेश में, स्कॉर्सेसी ने रे को ''वास्तव में शानदार'' कलाकार के रूप में याद करते हुए अपने आदर्शों में से एक बताया। वहीं स्जाबो ने अपने संदेश में कहा कि उन्हें सम्मान प्राप्त करने और यह जानने पर बहुत प्रसन्नता हुई कि भारत में भी उनके प्रशंसक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।