एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कपः 24 टीम और 6 ग्रुप, 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजन, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 16:46 IST2025-06-28T16:42:52+5:302025-06-28T16:46:27+5:30

FIH Hockey Men's Junior World Cup: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रॉ समारोह में भाग लिया।

FIH Hockey Men's Junior World Cup 24 teams 6 groups held in Chennai Madurai from November 28- December 10 Team India take arch-rivals Pakistan | एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कपः 24 टीम और 6 ग्रुप, 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजन, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया

FIH Hockey Men's Junior World Cup

HighlightsFIH Hockey Men's Junior World Cup: एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं। FIH Hockey Men's Junior World Cup: एफआईएच रणनीति का हिस्सा है और टूर्नामेंट दिशा में पहला कदम होगा। FIH Hockey Men's Junior World Cup: फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था। 

FIH Hockey Men's Junior World Cup: मेजबान भारत को शनिवार को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है जिसका आयोजन इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह यहां एफआईएच मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस चरण में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी। पूल ए में जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और आयरलैंड जबकि पूल सी में अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान और चीन शामिल हैं।

FIH Hockey Men's Junior World Cup:

1. पूल ए-जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और आयरलैंड

2. पूल बी- भारत, पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड

3. पूल सी-अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान और चीन

4. पूल डी-स्पेन, बेल्जियम, मिस्र और नामीबिया

5. पूल ई-नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया

6. पूल एफ-फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और बांग्लादेश।

पूल डी में स्पेन, बेल्जियम, मिस्र और नामीबिया जबकि पूल ई में नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया शामिल हैं। फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और बांग्लादेश पूल एफ में हैं। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रॉ समारोह में भाग लिया।

इकराम ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत खुशी की बात है कि हम पहली बार 24 टीमों वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह उभरते देशों सहित सभी देशों के युवाओं को सशक्त बनाने की एफआईएच रणनीति का एक हिस्सा है और यह टूर्नामेंट इस दिशा में पहला कदम होगा। ’’

 

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने कहा, ‘‘आज हॉकी की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रॉ कर रहे हैं। ’’ जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष विश्व चैंपियन है जिसने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था। 

Web Title: FIH Hockey Men's Junior World Cup 24 teams 6 groups held in Chennai Madurai from November 28- December 10 Team India take arch-rivals Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे