'अन्याय के खिलाफ़ लड़ो, डरो मत', राहुल गांधी का लोगों से आव्हान, देश व्यापी आंदोलन की तैयारी

By शीलेष शर्मा | Published: August 8, 2020 05:11 PM2020-08-08T17:11:42+5:302020-08-08T17:11:42+5:30

राहुल का यह ट्वीट उनकी कार्य योजना की ओर इशारा कर रहा है, जिसको वह कॅरोना काल समाप्त होते ही शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। इस मुहिम के ज़रिये राहुल पूरे देश का दौरा करेंगे और गाँव गाँव जाकर लोगों को लामबंद करेंगे।

'Fight against injustice, do not be afraid', Rahul Gandhi calls on people, preparations for nation-wide movement | 'अन्याय के खिलाफ़ लड़ो, डरो मत', राहुल गांधी का लोगों से आव्हान, देश व्यापी आंदोलन की तैयारी

राम्या लंबे समय तक जब राहुल पार्टी के अध्यक्ष थे सोशल मीडिया का काम देखती रही थी।

Highlightsमोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ़ राहुल गाँधी देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल ने अपनी इस योजना को अमली ज़ामा पहनाने के लिये जहाँ अपने कार्यालय को चुस्त -दुरुस्त करना शुरू कर दिया है

नयी दिल्ली: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ़ राहुल गाँधी देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल ने अपनी इस योजना को अमली ज़ामा पहनाने के लिये जहाँ अपने कार्यालय को चुस्त -दुरुस्त करना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ ट्वीट कर लोगों का आव्हन किया " भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ पर गाँधी जी के 'करो या मरो ' नारे को नये मायने देने होंगे। अन्याय के खिलाफ़ लड़ो, डरो मत। "

राहुल का यह ट्वीट उनकी कार्य योजना की ओर इशारा कर रहा है ,जिसको वह कोरोना काल समाप्त होते ही शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। इस मुहिम के ज़रिये राहुल पूरे देश का दौरा करेंगे और गाँव गाँव जाकर लोगों को लामबंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों राहुल को सुझाव दिया था कि वह देश भर में पद यात्रा करें। राहुल के निकट सूत्रों ने बताया कि राहुल इस मुहिम के प्रचार के लिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 

रोहन गुप्ता हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया का काम देख रहे हैं लेकिन दिव्या स्पंदना जिनको सभी राम्या के नाम से जानते हैं जो राहुल के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद अदृश्य हो गयी थीं ,पुनः वापस लौट आयी हैं ,उनकी राहुल से मुलाकात भी हो चुकी है लेकिन राहुल ने उनको फिर से सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी अभी तक नहीं सौंपी है ,राम्या की सेवाओं का राहुल पार्टी में कैसे उपयोग करेंगे यह भी साफ़ नहीं है।

 उल्लेखनीय है कि राम्या लंबे समय तक जब राहुल पार्टी के अध्यक्ष थे सोशल मीडिया का काम देखती रही थी। फ़िलहाल राहुल के साथ कौशल विद्यार्थी ,निखिल आल्वा जैसे पुराने सहयोगी ही काम कर रहे हैं ,सैम पित्रोदा इन सहयोगियों के साथ लगातार राहुल की छवि निखारने में मदद कर रहे हैं। 

Web Title: 'Fight against injustice, do not be afraid', Rahul Gandhi calls on people, preparations for nation-wide movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे