गुवाहाटी में 20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट होने से लगी भयंकर आग; 66 झुग्गियां जलकर खाक
By भाषा | Updated: December 19, 2020 23:51 IST2020-12-19T23:51:40+5:302020-12-19T23:51:40+5:30

गुवाहाटी में 20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट होने से लगी भयंकर आग; 66 झुग्गियां जलकर खाक
गुवाहाटी, 19 दिसंबर गुवाहाटी में शनिवार को कम से कम 20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट होने के बाद भयंकर आग लगने से लगभग 66 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
शहर के जलुकबाड़ी में हुई इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक झोंपड़ी में आग लगने के बाद यह अन्य झोंपड़ियों में फैल गई तथा उन घरों में रखे घरेलू एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट होने से यह आग और भयंकर हो गई।
उन्होंने बताया कि 14 दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।