जेल में महिला कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:37 IST2021-12-24T17:37:52+5:302021-12-24T17:37:52+5:30

जेल में महिला कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मऊ (उप्र), 24 दिसंबर जिला जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद एक विचाराधीन महिला कैदी ने संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जेल के सूत्रों के अनुसार, महिला बृहस्पतिवार देर रात शौचालय गयी थी और उसके काफी देर तक
बाहर न आने पर सुरक्षाकर्मियों ने जाकर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली।
जेल प्रशासन ने कहा कि मीरा (45) दहेज हत्या के मामले में छह जून 2021 से मऊ जिला जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद थी जिसने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच कराई जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।