मथुरा में महिला अधिवक्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया

By भाषा | Published: May 28, 2021 03:39 PM2021-05-28T15:39:48+5:302021-05-28T15:39:48+5:30

Female advocate attempted self-immolation in Mathura | मथुरा में महिला अधिवक्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया

मथुरा में महिला अधिवक्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया

मथुरा, 28 मई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित दुष्कर्म पीड़ित ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

हालांकि पुलिसकर्मियों ने युवती को आत्मदाह करने से रोक लिया।

पीड़िता ने इस संबंध में सात मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों में से एक महाविद्यालय में प्रवक्ता होने के साथ-साथ अधिवक्ता भी है और दूसरा आरोपी भी अधिवक्ता ही है। पीड़िता भी एक अधिवक्ता है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपियों के प्रभावशाली होने के चलते पुलिस न तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और न ही इस मामले में अपेक्षित रूप से मेडिकल कराया गया है। युवती का यह भी दावा है कि धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान भी दर्ज नहीं कराया गया है।

युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी वर्ष 2012 से लेकर अब तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे हैं।

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस किसी के भी साथ पक्षपात नहीं करेगी तथा जांच के अनुरूप ही कार्रवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female advocate attempted self-immolation in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे