भारतीय निर्यातक संगठन के संघ फियो ने मोदी सरकार से डीपीआईआईटी के सीमित आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का किया आग्रह

By भाषा | Published: April 14, 2020 05:42 AM2020-04-14T05:42:27+5:302020-04-14T05:42:27+5:30

फियो की मानें तो सरकार के इस फैसले से विदेशी खरीदारों के समक्ष सही संकेत पहुंचेगा।

Federation of Indian Exporters Organization FIEO urges Modi government to start limited economic activities of DPIIT | भारतीय निर्यातक संगठन के संघ फियो ने मोदी सरकार से डीपीआईआईटी के सीमित आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का किया आग्रह

भारतीय निर्यातक संगठन के संघ फियो ने मोदी सरकार से की कुछ मांग

Highlightsदेश की अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए डीपीआईआईटी ने सरकार से सिफारिशें की हैं।फियो का मानना है सरकार के इस फैसले से निर्यातकों को उनके थोड़े बहुत बचे हुये ऑर्डरों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली: निर्यातकों के संगठन फियो ने सोमवार को गृह मंत्रालय से उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सीमित आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के सुझाव को लागू करने का आग्रह किया है। डीपीआईआईटी ने गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी तमाम सिफारिशों में कहा है कि भारी इलेक्ट्रिकल्स और दूरसंचार उपकरण क्षेत्र सहित कुछ क्षेत्रों में जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ सीमित गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया है।

भारतीय निर्यातक संगठन के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने इन सुझावों का स्वागत करते हुये कहा है कि डीपीआईआईटी ने जो सिफारिशें की हैं वह धीरे धीरे अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिये काफी सोच विचार के साथ तैयार की गई है।

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘बड़े, छोटे, मझोले सहित सभी निर्यात करने वाले उद्योगों, विशेष आर्थिक क्षेत्रों और निर्यातोन्मुखी इकाईयों को खोल देने से निर्यातकों को उनके थोड़े बहुत बचे हुये आर्डरों को पूरा करने में मदद मिलेगी। पिछले दो माह के दौरान भारी मात्रा में आर्डर निरस्त होने के बाद उनके पास जो कुछ आर्डर बचे हैं वह उन्हें पूरा कर पायेंगे।’’

सर्राफ ने कहा कि इससे विदेशी खरीदारों के समक्ष सही संकेत पहुंचेगा। उन्हें लगेगा की भारत में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और वह नये आर्डर देने को प्रोत्साहित होंगे।  

Web Title: Federation of Indian Exporters Organization FIEO urges Modi government to start limited economic activities of DPIIT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे