आगरा में दो युवकों के डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: June 2, 2021 23:09 IST2021-06-02T23:09:00+5:302021-06-02T23:09:00+5:30

Fear of drowning of two youths in Agra | आगरा में दो युवकों के डूबने की आशंका

आगरा में दो युवकों के डूबने की आशंका

आगरा, दो जून आगरा में बुधवार को दो युवकों के यमुना नदी में डूब जाने की आशंका है। दोनों युवक मछली को दाना डालने गये थे।

युवकों के डूबने की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की नदी में तलाश कर रही है। लेकिन आखिरी समाचार मिलने तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका था।

इधर पुलिस ने पीएसी के जवानों को स्टीमर सहित मौके पर बुलाया है। स्टीमर से भी गोताखोर युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक बल्केश्वर क्षेत्र के रहने वाले रहे हैं। थाना एत्माद्दौला के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि गोताखोर युवकों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fear of drowning of two youths in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे