सेना के कैप्टन के अभ्यास के दौरान डूबने की आशंका: पुलिस

By भाषा | Updated: January 7, 2021 23:44 IST2021-01-07T23:44:56+5:302021-01-07T23:44:56+5:30

Fear of drowning during Army Captain's practice: Police | सेना के कैप्टन के अभ्यास के दौरान डूबने की आशंका: पुलिस

सेना के कैप्टन के अभ्यास के दौरान डूबने की आशंका: पुलिस

जोधपुर(राजस्थान), सात जनवरी भारतीय थल सेना की 10 पैरा (विशेष बल) के एक कैप्टन के बृहस्पतिवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान यहां एक झील में डूबने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि रेगिस्तान युद्ध के लिए सेना की विशेष इकाई 10 पैरा (एसएफ) के कैप्टन अंकित गुप्ता प्रशिक्षण अभ्यास के तहत एक हेलीकाप्टर से कल्याण झील में कूदे थे, लेकिन वह अन्य प्रशिक्षुओं के साथ ऊपर नहीं आये।

सोनी ने कहा कि पैरा 10 (एसएफ) बृहस्पतिवार दोपहर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित कल्याण झील में प्रशिक्षण अभ्यास कर रहा था।

उन्होंने कहा कि जब कैप्टन गुप्ता झील में कूदने के बाद बाहर नहीं आये, तो पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ कर्मियों और गोताखोरों के साथ एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। लेकिन देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fear of drowning during Army Captain's practice: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे