ट्रक की टक्कर लगने से पिता-पुत्री की मौत
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:51 IST2021-03-18T16:51:41+5:302021-03-18T16:51:41+5:30

ट्रक की टक्कर लगने से पिता-पुत्री की मौत
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 18 मार्च उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के छीबों मार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार कौशांबी निवासी इजो (45) और उसकी बेटी नेहा (13) की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मृतक इजो की बहू सहमा बानो (24) गंभीर रूप से घायल हो गयी है और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और पिता-पुत्री के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।