फैशन डिजाइनर ने सीए पर लगाया बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:27 IST2021-01-03T16:27:09+5:302021-01-03T16:27:09+5:30

Fashion designer accuses CA of rape | फैशन डिजाइनर ने सीए पर लगाया बलात्कार का आरोप

फैशन डिजाइनर ने सीए पर लगाया बलात्कार का आरोप

मुंबई, तीन जनवरी पच्चीस वर्षीय एक फैशन डिजाइनर ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला द्वारा बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कुर्ला के गोवावाला कम्पाउंड निवासी फुरकान खान के खिलाफ वकोला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत में महिला ने कहा है कि वह गत वर्ष जनवरी में एक सोशल मीडिया मंच के जरिए खान के संपर्क में आई थी। दोनों ने जल्द ही ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर दी।’’

उन्होंने कहा कि महिला ने शिकायत में कहा है कि इसके अगले महीने खान ने उससे 10 हजार रुपये मांगे जो उसने अपने एक मित्र से उधार लेकर उसे दिए।

पुलिस अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा, ‘‘कुछ दिन बाद महिला ने अपने रुपये खान से वापस मांगे लेकिन उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और उसकी कॉल भी उठानी बंद कर दी। गत वर्ष सितंबर में जब उसने फिर खान से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह उसे रुपये उससे मुलाकात के बाद लौटाएगा। अगले महीने वह उसके घर आया जहां वह अकेली रहती थी।’’

अधिकारी ने प्राथमिकी के आधार पर कहा, ‘‘खान महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि वह उससे विवाह करेगा। महिला ने उसपर विश्वास कर लिया। हालांकि घर पर अकेली होने के चलते खान ने उससे बलात्कार किया और फिर उसे प्रताड़ित करने लगा।’’

उन्होंने बताया कि फिर महिला ने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन उसे अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fashion designer accuses CA of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे