फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, पुलवामा आंतकी हमले में जवानों की शहादत पर जताया शक

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2019 02:47 PM2019-03-30T14:47:01+5:302019-03-30T14:47:01+5:30

अपने 42 साल के राजनीतिक करियर में सिर्फ एक बार चुनावी शिकस्त का सामना करने वाले नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट से चौथी बार लोकसभा में प्रवेश करने की संभावना नजर आ रही है।

Farooq Abdullah says controversial remark on pulwama attack | फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, पुलवामा आंतकी हमले में जवानों की शहादत पर जताया शक

फारुख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा आतंकी हमले और भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''ना जाने कितने सिपाही हिन्दुस्तान के छत्तीसगढ़ में शहीद हुए? क्या कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां गए उनपर फूल चढ़ाने के लिए..? मगर 40 लोग CRPF के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।''

फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा, वो मिसाइल जो जो उसने सैटेलाईट को मारने के लिए छोड़ा, वो मनमोहन सिंह ने तैयार किया था। आज चुनाव था दिखाने के लिए 'हनुमान जी तशरीफ लाए हैं, उसने बटन दबाया। एक बटन गलत दब गया और हेलिकोप्टर गिर गया और हमारे 6 जवान शहीद हो गए।


बता दें कि फारूक अब्दुल्ला हमेशा से ही विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। श्रीनगर सीट पर दूसरे चरण के चुनाव के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा। वोटिंग 23 मई को होंगे।  


अपने 42 साल के राजनीतिक करियर में सिर्फ एक बार चुनावी शिकस्त का सामना करने वाले नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट से चौथी बार लोकसभा में प्रवेश करने की संभावना नजर आ रही है। पीडीपी और बीजेपी ने क्षेत्र के 83 वर्षीय इस दिग्गज नेता के खिलाफ राजनीतिक नौसिखुओं को चुनाव मैदान में उतारा है।

श्रीनगर सीट पर दूसरे चरण के चुनाव के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा। गौरतलब है कि अब्दुल्ला को 2014 के लोकसभा चुनाव में पीडीपी उम्मीदवार तारिक हमीद कारा से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2017 के उपचुनाव में अब्दुल्ला ने पीडीपी के नजीर अहमद खान को हरा दिया था। इसके बाद कारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसने अब्दुल्ला के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

इस तरह, इस बार अब्दुल्ला को मुख्य चुनौती पीडीपी के अगा सैयद मोहसीन से है, जिन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था और मात्र 16000 वोट पाया था। सज्जाद गनी लोन नीत पीपुल्स कांफ्रेंस ने कारोबारी इरफान अंसारी को टिकट दिया है, जो शिया नेता एवं पूर्व मंत्री इमरान अंसारी के छोटे भाई हैं। (पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Farooq Abdullah says controversial remark on pulwama attack