फारूक अब्दुल्ला ने सीआरपीएफ की गोलीबारी में युवक की मौत की निंदा की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 23:03 IST2021-10-08T23:03:35+5:302021-10-08T23:03:35+5:30

Farooq Abdullah condemns death of youth in CRPF firing | फारूक अब्दुल्ला ने सीआरपीएफ की गोलीबारी में युवक की मौत की निंदा की

फारूक अब्दुल्ला ने सीआरपीएफ की गोलीबारी में युवक की मौत की निंदा की

श्रीनगर, आठ अक्टूबर नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार की रात अनंतनाग में सीआरपीएफ की गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने की शुक्रवार को निंदा की।

अब्दुल्ला ने सीआरपीएफ द्वारा बल प्रयोग को ''अनुचित और अन्यायपूर्ण'' कहा।

उन्होंने कहा कि हम अभी तक श्रीनगर में निशाना बनाकर की गई हत्याओं के सदमे से बार नहीं निकले थे कि सीआरपीएफ की गोलीबारी के परिणामस्वरूप एक युवक की मौत ने हमें फिर से सदमा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले से ही लोगों में मौजूद असुरक्षा की भावना को और बढ़ा देंगी।

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि बलों को आवश्यक मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि चौकसी की बेहद उच्च अवस्था इस तरह की गोलीबारी का कारण नहीं हो सकती। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना भी जतायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farooq Abdullah condemns death of youth in CRPF firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे