Coronavirus: फारूक अबदुल्ला और मसूदी ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपये

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:05 AM2020-03-22T06:05:14+5:302020-03-22T06:05:14+5:30

Farooq Abdullah and Masoodi give one crore rupees from MP fund for prevention of coronavirus | Coronavirus: फारूक अबदुल्ला और मसूदी ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपये

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के नेता हसनैन मसूदी ने शनिवार को अपनी-अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया। नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी।’’

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के नेता हसनैन मसूदी ने शनिवार को अपनी-अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया।

नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी।’’

उन्होंने कहा कि उक्त राशि में से 50 लाख रुपये एसकेआईएमएस, श्रीनगर के लिए जबकि 25 लाख रुपये मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों के लिए रखे गए हैं।

अब्दुल्ला जिस श्रीनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं उसमें श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला के निर्देशों का पालन करते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से पार्टी के सांसद न्यायामूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

उन्होंने बताया कि यह राशि मसूदी के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में बराबर वितरित होगी।

Web Title: Farooq Abdullah and Masoodi give one crore rupees from MP fund for prevention of coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे