किसानों ने देश भर में एफसीआई कार्यालयों, गोदामों का घेराव किया :एसकेएम

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:39 IST2021-04-05T22:39:33+5:302021-04-05T22:39:33+5:30

Farmers surround FCI offices, warehouses across the country: SKM | किसानों ने देश भर में एफसीआई कार्यालयों, गोदामों का घेराव किया :एसकेएम

किसानों ने देश भर में एफसीआई कार्यालयों, गोदामों का घेराव किया :एसकेएम

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल देश भर में किसानों ने फसलों के लिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं अन्य मांगों को लेकर भारतीय खाद्य निगम के कार्यालयों और गोदामों का घेराव कर ‘एफसीआई बचाओ दिवस’ मनाया। संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

एसकेएम ने कहा कि केंद्रय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

एसकेएम, केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ 40 से अधिक किसान संगठनों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है। मोर्चा ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किये गये।

इसने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों ने नोएडा में एफसीआई कार्यालय का घेराव किया, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में प्रदर्शनकारियों ने एफसीआई गोदामों के बाहर प्रदर्शन किये।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री को सौंपे ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने एफसीआई की खरीद प्रणाली को मजबूत करने की मांग की है।

किसान संघ ने कहा कि उनकी मांगों में गेहूं की खरीद के लिए जमाबंदी जमा करने के फैसले को वापस लेना और फसलों के लिए लाभकारी एमएसपी भी शामिल हैं।

एसकेएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के किसान मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल होंगे, जो मंगलवार को दिल्ली से लगी सीमाओं पर मौजूद प्रदर्शन स्थलों पर संपन्न होगी। इसी तरह तीन अप्रैल को छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मिट्टी यात्रा मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers surround FCI offices, warehouses across the country: SKM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे