एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने तक किसानों को अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए : जयंत चौधरी

By भाषा | Published: November 20, 2021 07:56 PM2021-11-20T19:56:41+5:302021-11-20T19:56:41+5:30

Farmers should continue their agitation till they get legal guarantee of MSP: Jayant Choudhary | एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने तक किसानों को अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए : जयंत चौधरी

एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने तक किसानों को अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए : जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर, 20 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को इसे किसानों की जीत बताया और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मिलने तक अपना विरोध जारी रखने का आग्रह किया।

चौधरी ने यह टिप्पणी चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघरा गांव में एक रैली में की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करेगी।

रालोद प्रमुख ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और इसे किसानों की जीत बताया।

उन्होंने कहा, "लेकिन किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्हें अपनी शेष मांगों को मनवाने लिए अपना विरोध जारी रखना चाहिये।''

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रही है और विकास कार्य नहीं कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers should continue their agitation till they get legal guarantee of MSP: Jayant Choudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे