आंदोलन स्थल पर किसानों ने कांग्रेस नेताओं का विरोध किया

By भाषा | Published: September 27, 2021 09:46 PM2021-09-27T21:46:22+5:302021-09-27T21:46:22+5:30

Farmers protest against Congress leaders at the site of agitation | आंदोलन स्थल पर किसानों ने कांग्रेस नेताओं का विरोध किया

आंदोलन स्थल पर किसानों ने कांग्रेस नेताओं का विरोध किया

नयी दिल्ली, 27 सितंबर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और कुछ अन्य नेताओं को सोमवार को उस वक्त गाजीपुर बॉर्डर के निकट आंदोलनकारी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने ‘भारत बंद’ में शामिल होने का प्रयास किया।

केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कुमार और दूसरे कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि वे किसानों के आंदोलन में शामिल नहीं हों। इसके बाद कांग्रेस नेता वहां से चले गए।

फिलहाल इस पर अनिल कुमार की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

बहरहाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protest against Congress leaders at the site of agitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे