कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को पहले भोपाल उतारा, फिर उज्जैन पहुंचाया

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 13, 2024 02:10 PM2024-02-13T14:10:07+5:302024-02-13T14:11:49+5:30

दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कर्नाटक से निकले किसानों ने आज उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की।

Farmers going from Karnataka to Delhi were first dropped at Bhopal and then taken to Ujjain. | कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को पहले भोपाल उतारा, फिर उज्जैन पहुंचाया

कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को पहले भोपाल उतारा, फिर उज्जैन पहुंचाया

Highlightsकर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को बीच में रोका,उज्जैन में किसानों की नारेबाजीउज्जैन पहुंचे किसान वहीं पर आंदोलन पर डटे,प्रशासन अलर्ट

किसान आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में किसान कर्नाटक से दिल्ली के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे। लेकिन किसानों को भोपाल के स्टेशन पर ही उतार लिया गया। किसानों के मुताबिक उन्हें पहले भोपाल के एक मैरिज गार्डन में ठहराया गया उसके बाद दूसरी ट्रेन में सवार कर उज्जैन पहुंचा दिया। उज्जैन स्टेशन पर पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की किसानों का कहना है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने उनको गुमराह कर पहले भोपाल स्टेशन पर उतारा और उसके बाद उज्जैन पहुंचा दिया। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया तो वह उज्जैन में ही धरना प्रदर्शन का अपनी बात पहुंचाने का काम करेंगे।
 जानकारी के मुताबिक पहले किसानों को भोपाल में उतारा गया उसके बाद दूसरी ट्रेन में चढ़ाकर उज्जैन पहुंचा दिया। अब उज्जैन प्रशासन किसानों को महाकाल दर्शन करा कर वापस कर्नाटक भेजने की तैयारी में है।


 वही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में एक्स पर किसानों के फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार किसानों से इतनी क्यों घबरा रही है। मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे पूरे नहीं हुए। इसके लिए  आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है। वादे पूरे करो, एमएसपी हमारा अधिकार है। लागू करो, मोदी जी आपकी गारंटी का सवाल है। किसानों को जबरदस्ती भोपाल से उज्जैन ले जाया गया।
 

Web Title: Farmers going from Karnataka to Delhi were first dropped at Bhopal and then taken to Ujjain.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे